Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Notification & Apply Online Last Date

Police.rajasthan.gov.in Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Apply Online Application Form, Notification PDF @ police.rajasthan.gov.in: राजस्थान पुलिस विभाग ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन 03 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है| राजस्थान पुलिस विभाग ने कुल 3578 कांस्टेबल (सामान्य /चालक /बैंड /घुड़सवार / पुलिस दूर संचार / श्वानदल) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है| जिन अभ्यर्थियों ने सामान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडोरी लेवल)- 2022 में विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त किए हो वह अभ्यर्थी राजस्स्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 07 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 से जुड़ी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन व सामान पात्रता परीक्षा 2022 के लिए वर्गानुसार न्यूनतम अंक नीचे पेज पर दिए गए हैं|

Rajasthan Police Constable Bharti 2023

Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 Notification Pdf Details

विभाग का नामराजस्स्थान पुलिस विभाग
पद का नामकांस्टेबल (सामान्य /चालक /बैंड /घुड़सवार / पुलिस दूर संचार / श्वानदल)
पदों की संख्या3578
विज्ञापन संख्या23/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि07 अगस्त 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategoryLatest Jobs
ऑफिसियल वेबसाइटpolice.rajasthan.gov.in

Rajasthan Constable Bharti 2023 Qualification

सामान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल)- 2022 में निम्नानुसार प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

क्र.स.वर्गप्राप्तांकप्राप्तांक प्रतिशत में
01.सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग120 अंक40 प्रतिशत
02.अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति108 अंक36 प्रतिशत
03.ट्रायबल सब प्लान एरिया90 अंक30 प्रतिशत

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Educational Qualification

अभयर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यवहारिक ज्ञान व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए|

जिला यूनिट / इंटेलिजेंस

अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त स्कूल या शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकंडरी परीक्षा या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए

पुलिस दूरसंचार

अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त स्कूल या शिक्षा बोर्ड से भौतिकी विज्ञानं और गणित या कंप्यूटर के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सेकण्डरी परीक्षा या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए

चालक/ड्राइवर

कांस्टेबल ड्राईवर पद के आवेदन हेतु अभ्यर्थी के पास नोटिफिकेशन जारी होने से एक वर्ष पूर्व बना हुआ वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है|

Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 Age Limit

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए निर्धारिक आयु सिमा वर्गानुसार व पदों के अनुसार निचे तालिका में दी गई है| आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी|

कांस्टेबल सामान्य / इंटेलिजेंस / घुड़सवार / बंद / पुलिस दूरसंचार / श्वानदल आवेदकों के लिए

वर्गन्यूनतम आयु सिमा (निम्न तिथि के बाद का जन्म नहीं हो)अधिकतम आयु सिमा (निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नहीं हो)अधिकतम आयु सिमा (निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नहीं हो)
 पुरुष / महिलापुरुषमहिला
सामान्य 01 जनवरी 200602 जनवरी 199702 जनवरी 1992
E.W.S/ SC/ ST/ OBC/ B.C.01 जनवरी 200602 जनवरी 199202 जनवरी 1987
राज्य सरकार के कर्मचारियों एंव मृत अधिकारीयों / कर्मचरियों को आश्रित01 जनवरी 200602 जनवरी 199402 जनवरी 1989
भूतपूर्व सैनिक01 जनवरी 200602 जनवरी 197802 जनवरी 1978

कांस्टेबल चालक आवेदकों के लिए

वर्गन्यूनतम आयु सिमा (निम्न तिथि के बाद का जन्म नहीं हो)अधिकतम आयु सिमा (निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नहीं हो)अधिकतम आयु सिमा (निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नहीं हो)
 पुरुष / महिलापुरुषमहिला
सामान्य 01 जनवरी 200602 जनवरी 199402 जनवरी 1989
E.W.S/ SC/ ST/ OBC/ B.C.01 जनवरी 200602 जनवरी 198902 जनवरी 1984
राज्य सरकार के कर्मचारियों एंव मृत अधिकारीयों / कर्मचरियों को आश्रित01 जनवरी 200602 जनवरी 199102 जनवरी 1986
भूतपूर्व सैनिक01 जनवरी 200602 जनवरी 197802 जनवरी 1978

Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 Apply Online Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि03 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि07 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि27 अगस्त 2023
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि27 अगस्त 2023
आवेदन पत्र में संसोधन करने की प्राम्भिक व अंतिम तिथि28 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिRelease Soon
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथिRelease Soon

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Salary

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा शुरुआती 2 वर्ष तक 14600/- रुपये प्रति माह देय होंगे| 2 वर्ष पश्चात कांस्टेबल पद का नियमित वेतन पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन व अन्य भत्ते देय होंगे| 

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Application Fee

राजस्स्थान कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए वर्गानुसार आवेदन शुल्क निचे दिया गया है अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान राज्य के निर्धारित ईमित्र कियोस्क या जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं|

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग /क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग /राजस्थान से बहार के आवेदकों  लिए600 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग /अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /सहरिया /टीएसपी400 रुपये

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Selection Process

अभ्यर्थी को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद पर चयन होने के लिए निम्नलिखित 6 चरणों को उत्तीर्ण करना होगा|

  • शारीरिक दक्षता / मापतोल परीक्षा
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (कांस्टेबल बैंड पद के लिए लागु नहीं)
  • दक्षता परीक्षा (कांस्टेबल सामान्य /इंटेलिजेंस /पुलिस दूर संचार के लिए लागु नहीं)
  • विशेष योग्यता (कांस्टेबल घुड़सवार /चालक /श्वानदल /बेंड के लिए लागु नहीं)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Important Links

राजस्थान पुलिस विभाग ऑफिसियल वेबसाइटwww.police.rajasthan.gov.in
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंApply Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करेंDownload

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 Steps For Apply Online @police.rajasthan.gov.in

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों की सहायता से राजस्थान पुलिस कन्स्तब्ले भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं| अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशब पीडीऍफ़ जरूर पढ़ें|

  • सबसे पहले राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. police.rajasthan.gov.in पर जाए
  • इसके बाद “होम” पेज पर जाएं व “राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023” पर क्लिक करें
  • अब अपने पंजीकरण करें व आवेदन पत्र में लिखित जानकारी भरे
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद दस्तावेज सत्यापन करें एंव “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
  • पंजीकरण करने के बाद पंजीकरण विवरण डाउनलोड जरूर करें

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 FAQs

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन किए जाएंगे?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन 07 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक भरे जाएंगे|

Leave a Comment