India Post GDS Recruitment 2023 Online Form, Salary @ indiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Recruitment 2023 Apply online @ indiapostgdsonline.gov.in: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर व डाक सेवक) के कुल 30041 पदों की भर्ती के लिए 31 जुलाई 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है| 10वीं व 12वीं पास महिला व पुरुष अभ्यर्थी जो पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2023 के लिए इंतज़ार कर रहे थे वे अभ्यर्थी अब ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए दिनांक 03 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2023 तक भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 से जुड़ी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पेज पर नीचे दी गई है| अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

India Post GDS Vacancy 2023 Notification Pdf

विभाग का नामडाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार 
पद का नामग्रामीण डाक सेवक (GDS)
पदों की संख्या30041
विज्ञापन संख्या17-67/2023-GDS
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि03 अगस्त 2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategoryLatest Job
ऑफिसियल वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in

GDS Vacancy 2023 Important Dates

नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ जारी होने की तिथि31 जुलाई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि03 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि23 अगस्त 2023
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि23 अगस्त 2023
आवेदन पत्र में संसोधन करने की तिथि24 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023

Gramin Dak Sevak Bharti 2023 Educational Qualification

 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से होनी चाहिए

  • अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो
  • अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए

अन्य योग्यताएं

  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
  • साइकिल चलने का ज्ञान होना चाहिए
  • आजीविका के पर्याप्त सदन होने चाहिए

Gramin Dak Sevak Vacancy 2023 Age Limit

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ के अनुसार अभ्यर्थी की आयु सीमा नीचे तालिका में दी गई है|

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष

Gramin Dak Sevak Recruitment 2023 Application Fee

आवेदक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम अर्थात डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड /इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से कर सकते है|

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग100/- रुपये
SC / ST / PWD——–
महिला अभ्यर्थी——–

India Post GDS Bharti 2023 Salary

अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 का वेतन पदों के अनुसार नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं|

पद का नामवेतन
शाखा पोस्ट मास्टर12000-29380/- रुपये 
सहायक शाखा पोस्ट मास्टर / डाक सेवक10000-24470/- रुपये 

Gramin Dak Sevak Bharti 2023 Post Details State Wise

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए राज्यनुसार पदों व वहां की स्थानीय भाषा की सूची निचे तालिका में दी गई है|

क्र.स.राज्य का नामस्थानीय भाषाकुल पद
1.आंध्र प्रदेशतेलुगु1058
2.असम बंगाली/ असामीज/ असमिया/ बांग्ला/ बोडो855
3.बिहारहिंदी2300
4.छत्तीसगढ़हिंदी721
5.दिल्लीहिंदी22
6.गुजरातगुजराती1850
7.हरियाणाहिंदी215
8.हिमाचल प्रदेशहिंदी418
9.जम्मूकश्मीरहिंदी/ उर्दू300
10.झारखण्डहिंदी530
11.कर्नाटककन्नड़1714
12.केरलमलयालम1508
13.मध्य प्रदेशहिंदी1565
14.महाराष्ट्रमराठी/ कोंकणी3154
15.तेलंगानातेलुगु961
16.ओड़िशाओरिया1279
17.पंजाबहिंदी/ अंग्रेजी/ पंजाबी336
18.राजस्थानहिंदी2031
19.तमिलनाडुतमिल2994
20.उत्तर प्रदेशहिंदी3084
21.उत्तराखंडहिंदी519
22.पश्चिम बंगालबंगाली2014
23.पश्चिम बंगालअंग्रेजी/ नेपाली/ लेपचा/ भूतिए42
24.पश्चिम बंगालहिंदी/ अंग्रेजी54
25.पश्चिम बंगालनेपाली17
26.मिजोरममिज़ो166
27.मणिपुरअंग्रेजी/ मणिपुरी68
28.पूर्वोतरबंगाली/ कक बराक115
29.पूर्वोतरहिंदी/ अंग्रेजी/ गारो16
30.पूर्वोतरहिंदी/ अंग्रेजी87
31.पूर्वोतरहिंदी/ अंग्रेजी/ खासी48
  कुल30041

India Post GDS Recruitment 2023 Selection Process

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा|

  • मेरिट सूचि
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

नोट: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा अभ्यर्थियों का चयन मेरिट सूचि के आधार पर किया जाएगा|

Post Office Vacancy 2023 Impoetant Documents

India Post GDS Recruitment 2023

Gramin Dak Sevak Bharti 2023 Important Links

ऑफिसियल वेबसाइटwww.indiapostgdsonline.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करेंApply Here
अधिसूचना पीडीऍफ़ डाउनलोड करें>> Download <<

Gramin Dak Sevak Vacancy 2023 Steps For Apply Online

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों की सहायता से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ जरूर पढ़े व आवेदन करते समय विभाग द्वारा रखी गई शर्तें एंव नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़ें|

  • सबसे पहले जीडीएस की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं
  • “होम” पेज पर जाकर “India Post GDS Recruitment 2023“ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जसमे आपको अपना पंजीकरण करना है
  • इसके बाद आप आवेदन पत्र को भरें
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अब आप दस्तावेज सत्यापन करें व “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
  • पंजीकरण होने के बाद पंजीकरण विवरण को डाउनलोड करें

Gramin Dak Sevak Bharti 2023 FAQs

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

जीडीएस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 है|

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए भारत डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.indianpostgdsonline.gov.in से आवेदन कर सकते हैं|

Leave a Comment