BSSC Inter Level Vacancy 2023 Download Notification Pdf, Apply Online @bssc.bih.nic.in

BSSC Inter Level Vacancy 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विभ्भिन विभागों/कार्यालयों से इंटर स्तरीय पदों पर न्युक्ति हेतु द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं| जिसकी जानकारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट  पर नोटिफिकेशन जारी करके दी| आयोग ने कुल 11098 इंटर स्तरीय पदों के लिए भर्ती जारी की है| जो अभ्यर्थी इस भर्ती/परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह अभ्यर्थी 27 सितम्बर 2023 से बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

BSSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 है|

इस परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे पदों के नाम, विभागों के नाम, पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क इत्यादि की जानकारी नीचे पेज पर दी गई है| अभ्यर्थी BSSC Inter Level Vacancy 2023 से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़ें| अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

BSSC Inter Level Vacancy 2023

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Notification Details

आयोग का नामबिहार कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा/भर्ती का नामद्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023
पद का नामइंटर स्तरीय पद
पदों की संख्या11098
विज्ञापन संख्या02/23
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि27 सितम्बर 2023
नौकरी करने का स्थानबिहार
CategoryLatest Job
ऑफिसियल वेबसाइटbssc.bihar.gov.in

Bihar Inter Level Examination 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि27 सितम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि11 नवंबर 2023
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि09 नवंबर 2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिTo be notified
परीक्षा तिथिTo be notified

Bihar BSSC Inter Level Vacancy 2023 Educational Qualification

बिहार द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संसथान से इंटर की शिक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए व अभ्यर्थी जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण होने चाहिए|

अभ्यर्थी पदानुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं|नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नीचे पेज पर दी गई है|

Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2023Age Limit

बिहार द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु नीचे तालिका में दिए अनुसार होनी चाहिए|

वर्गन्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग (महिला)18 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला)18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला)18 वर्ष42 वर्ष

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Application Fee

बिहार द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023  के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को नीचे तालिका में दिए अनुसार आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा|

आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि के द्वारा किया जाएगा| अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर आवेदन अमान्य होगा|

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य /पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष)540/-
अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति (बिहार के स्थायी निवासियों के लिए)135/-
सभी श्रेणी के दिव्यांगजन के लिए135/-
सभी श्रेणी की महिलाऐं (बिहार के स्थायी निवासियों के लिए)135/-
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए (महिला/पुरुष)540/-

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Post Details

क्र.स.पद का नामविभाग का नामपदों की संख्या
01निम्नवर्गीय लिपिकपथ निर्माण विभाग38
02निम्नवर्गीय लिपिकमद्य निषेध, उत्पाद एंव निबंधन विभाग340
03निम्नवर्गीय लिपिक लेवल 2गृह विभाग (आरक्षी शाखा)19
04निम्नवर्गीय लिपिक लेवल 2गृह विभाग (आरक्षी शाखा) विधि विज्ञान प्रयोगशाला10
05निम्नवर्गीय लिपिकश्रम संशाधन विभाग20
06निम्नवर्गीय लिपिकअल्पसंख्यक कल्याण विभाग63
07निम्नवर्गीय लिपिकपर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग30
08निम्नवर्गीय लिपिकनिदेशालय नीतोजक एंव प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) श्रम संसाधन विभाग239
09निम्नवर्गीय लिपिकश्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभाग (श्रम पक्ष)54
10फाइलेरिया निरीक्षकस्वास्थ्य विभाग69
11सहायक अनुदेशक (टंकण)मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा विभाग)07
12निम्नवर्गीय लिपिकनागरिक सुरक्षा महानिदेशालय (आपदा प्रबंधन विभाग)41
13राजस्व कर्मचारीराजस्व एंव भूमि सुधार विभाग3559
14पंचायत सचिवपंचायती राज विभाग3532
15निम्नवर्गीय लिपिकपंचायती राज विभाग504
16निम्नवर्गीय लिपिकखान एंव भूतत्व विभाग58
17निम्नवर्गीय लिपिकपरिवहन विभाग89
18निम्नवर्गीय लिपिकनगर विकास एंव आवास विभाग2039
19निम्नवर्गीय लिपिकअनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग238
20टंकक-सह-लिपिकमंत्रिमंडल सचिवालय विभाग04
21निम्नवर्गीय लिपिकपशु एंव मत्स्य संसाधन विभाग12
22निम्नवर्गीय लिपिकसहकारिता विभाग133
  कुल पद11098

BSSC Inter Level Vacancy 2023 Pdf Download in Hindi

ऑफिसियल वेबसाइटwww.bssc.bihar.gov.in
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करेंDownload
ऑनलाइन आवेदन करेंApply
Join Telegram ChannelJoin

How to Apply Online for bssc.bih.nic.in BSSC Inter Level Vacancy 2023

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों की सहायता से बिहार द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ जरूर पढ़े व आवेदन करते समय विभाग द्वारा रखी गई शर्तें एंव नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़ें|

  • सबसे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. bssc.bihar.gov.in पर जाएं
  • “होम” पेज पर जाकर ” द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 “ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जसमे आपको अपना पंजीकरण करना है
  • इसके बाद आप आवेदन पत्र को भरें
  • आवेदन पत्र भरने के बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अब आप दस्तावेज सत्यापन करें व “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
  • पंजीकरण होने के बाद पंजीकरण विवरण को डाउनलोड करें

BSSC Inter Level Vacancy 2023 FAQs

Bihar BSSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि क्या है?

Bihar BSSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 27 सितम्बर 2023 है|

द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 है|

Leave a Comment