Rajasthan Roadways Mahila Bus Kiraya Chhut Yojana 2023 राजस्थान रोडवेज में सफर करने पर महिलाओं को किराए में दी जाएगी 90 प्रतिशत की छूट

Rajasthan Roadways Mahila Bus Kiraya Chhut Yojana 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है| जिसके तहत राजस्थान की महिलाओं एंव बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज के किराए में 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी| इस योजना की शुरुआत 08 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई| राजस्थान की महिलाओं व बालिकाओं को यह छूट राजस्थान रोडवेज का मासिक पास बनवाने पर प्रदान की जाएगी| वर्तमान समय में मासिक पास बनवाने पर 45 प्रतिशत की छूट दी जा रही है|
वर्तमान समय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा 1.69 लाख मसि पास बनाए जा रहे है| इस योजना के लागु होने के बाद इस संख्या में बड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है| जो महिलाए एंव बालिकाएं अपने काम या पढाई के चलते रोजाना बस में सफर करती है उन महिलाओं के लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है|
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा राजस्थान रोडवेज के लिए मासिक पास बनवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे पेज पर दी गई है जिसकी मदद से महिलाऐं बीना किसी दिक्कत एंव परेशानी के अपना मासिक पास बनवा सकती है| अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|

Rajasthan Roadways Mahila Bus Kiraya Chhut Yojana 2023

Rajasthan Roadways Mahila Bus Kiraya Chhut Yojana 2023 Details

योजना का नाममहिला बस किराया छूट योजना
योजना वर्ष2023
योजना का शुभारम्भ के द्वारामुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा
योजना का शुभारम्भ करने की तिथि08 अक्टूबर 2023
योजना के लाभार्थीराजस्थान की महिलाऐं एंव बालिकाएं
राज्यराजस्थान
CategorySarkari Yojana
ऑफिसियल वेबसाइटrsrtonline.rajasthan.gov.in

Rajasthan Roadways Mahila Bus Kiraya Chhut Yojana 2023 Eligibility

राजस्थान रोडवेज महिला बस किराया छूट योजना 2023 में सिर्फ राजस्थान की महिलाए एंव बालिकाएं लाभार्थी है| इस योजना के तहत महिलाओं को राजस्थान रोडवेज का मासिक पास बनवाने बस किराए में 90 प्रतिशत पर दी जाएगी| जिसके अंतर्गत महिलाओं एंव बालिकाओं को अपने दैनिक रूट पर जाने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत किराया देना होगा| राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा जारी किए गए मासिक पास से अभ्यर्थी सिर्फ अपने दैनिक रुट के किराये में 90 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं| यदि अभ्यर्थी महिलाऐं अपने दैनिक रुट के अलावा खिन और सफर करती है तो उन्हें पूरा किराया देना होगा| यह मासिक पास सिर्फ राजस्थान रोडवेयस बसों में ही मान्य होगा| अभ्यर्थी अपना मासिक पास अपने निकटतम बस डिपो पर जाकर बनवा सकते हैं|

Document Required for Making Rajasthan Roadways Monthly Pass

राजस्थान रोडवेज में मासिक पास बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित अनुसार है|

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (यदि हो तो)
  • Student Id card (यदि हो तो)

Rajasthan Roadways Official Website

राजस्थान राज्य परिवहन निगम, ऑफिसियल वेबसाइटwww.rsrtonline.rajasthan.gov.in
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंJoin

How to Make Monthly Pass

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों की मदद से राजस्थान रोडवेज के लिए मासिक पास बनवा सकते हैं|

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को अपने नजदीकी बस डिपो में जाना है
  • अब वह पर आपको पर आपको पास बनाने वाले अफसर के पास जाना है
  • अब आपको अपनी कोई भी एक आईडी उन्हें देनी है
  • अब आपको अपना दैनिक रूट बताना है
  • अब वह आपको आपका मासिक पास बना देंगे

Leave a Comment