NCL HEMM Operator Vacancy 2023 Apply Online Last Date @ nclcil.in

NCL HEMM Operator Vacancy 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) कंपनी ने HEMM ऑपरेटर प्रशिक्षु (शोवेल ऑपरेटर, डम्पर ऑपरेटर, सरफेस माइनर ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर ग्रेडर ऑपरेटर, पे-लोडर ऑपरेटर व क्रेन ऑपरेटर) के 338 पदों के लिए भर्ती जारी की है| नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने HEMM ऑपरेटर भर्ती 2023 की जानकारी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 07 अगस्त 2023 को नोटिफिकेशन जारी करके दी| जो अभ्यर्थी HEMM ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करना चाहते है वह अभ्यर्थी 09 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. nclcil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| HEMM ऑपरेटर भर्ती 2023 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पेज पर दी गई है| जो अभ्यर्थी HEMM ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना कहते हैं वह अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

NCL HEMM Operator Vacancy 2023 Notification Details

संगठन का नामनॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited)
पद का नामHEMM Operator
पदों की संख्या338
विज्ञापन संख्या538/2023-24
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि09 अगस्त 2023
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
CategoryLatest Job
ऑफिसियल वेबसाइटnclcil.in
NCL HEMM Operator Vacancy 2023

NCL HEMM Operator Vacancy 2023 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि07 अगस्त 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि09 अगस्त 2023 (10:00 AM)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31 अगस्त 2023 (11:59 PM)
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिआधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथिआधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा

NCL HEMM Operator Vacancy 2023 Educational Qualification & Other Eligibility

Educational Qualification

  • भारत के किसी राज्य के मान्यता प्राप्त अधिकृत माध्यमिक/ सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी बोर्ड से मेट्रिक/ एसएससी/ हाई स्कूल या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो|
  • भारत के किसी राज्य के आरटीए/ आरटीओ द्वारा जारी किया गया वैद्य एचएमवी/ ट्रांसपोर्ट लाइसेंस हो|

Other Eligibility

जो अभ्यर्थी HEMM ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करना चाहते है उन अभ्यर्थियों ने मेट्रिक परीक्षा में न्यूनतम निम्नलिखित अंक प्राप्त किए हो|

वर्गआवेदन करने हेतु न्यूनतम अंको का प्रतिशत
अनारक्षित वर्ग /आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग55 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग50 प्रतिशत
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति45 प्रतिशत

NCL HEMM Operator Vacancy 2023 Age Limit

  • HEMM ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए|
  • आयु सीमा में छूट सरकार के नियमो के अनुसर दी जाएगी जिसका उल्लेख ऑफिसियल नोटिफिकेशन में किया गया है|

NCL HEMM Operator Bharti 2023 Application Fee

HEMM भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को निम्लिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा| अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि से करना होगा| अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा| एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर शुल्क वापस नहीं किया जाएगा|

वर्गआवेदन शुल्कआवेदन शुल्क पर लागू GST (18%)कुल
अनारक्षित/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग1000/- रुपये180/- रुपये1180/- रुपये
अनुसूचित जाति। /अनुसूचित जनजाति /पूर्व सैनिक /विभागीय कर्मचारीकोई शुल्क नहींकोई शुल्क नहींकोई शुल्क नहीं

NCL HEMM Operator Bharti 2023 Post Details

पद का नामपदों की संख्या
शोवेल ऑपरेटर (प्रशिक्षु)35
डम्पर ऑपरेटर (प्रशिक्षु)221
सरफेस माइनर ऑपरेटर (प्रशिक्षु)25
डोजर ऑपरेटर (प्रशिक्षु)37
ग्रेडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु)06
पे-लोडर ऑपरेटर (प्रशिक्षु)02
क्रेन ऑपरेटर (प्रशिक्षु)12
कुल338

NCL HEMM Operator Bharti 2023 Salary

जो अभ्यर्थी NCL HEMM ऑपरेटर पद पर चयनित होंगे उन अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की प्रशिक्षण अवधि में ग्रेड-1 के अनुसार 1502.66 रुपये प्रतिदिन वेतन के रूपमें दिए जाएंगे|

पद का नामवेतन
NCL HEMM Operator1502.66/- रुपये प्रतिदिन

NCL HEMM Operator Bharti 2023 Selection Process & Examination Center

Selection Process

  • न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद
  • कंप्यूटर आधरित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

Examination Center

अभ्यर्थी आवेदन करते समय आवेदन सूची में दिए गए शहरों में से किन्ही 06 शहरों को चुन सकता है| अभ्यर्थी द्वारा चुने गए शहरों में से किसी भी एक शहर में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र मिल सकता है|

NCL HEMM Operator Bharti 2023 Important Links

ऑफिसियल वेबसाइटwww.nclcil.in
NCL HEMM ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंApply Here
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करेंDownload

nclcil.in Vacancy 2023 Steps For Apply Online

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों की मदद से एनसीएल एचईएमएम ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले NCL द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ अवश्य पढ़े|

  • सबसे पहले Northern Coalfields Limited की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. nclcil.in पर जाना है
  • जिसके बाद होम पेज पर जाकर पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाने के बाद NCL HEMM Operator Vacancy 2023 पर क्लिक करे
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना पंजीकरण करना होगा
  • पंजीकरण करने के बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा
  • आवेदन पत्र भरने के बाद “Proceed to Payment” पर क्लिक करने है
  • उसके बाद आपको आवेद शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है व सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी अपने पंजीकरण विवरण को सेव या डाउनलोड कर लें

NCL HEMM Operator Vacancy 2023 FAQs

एनसीएल एचईएमएम ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि क्या है?

एनसीएल एचईएमएम ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 09 अगस्त 2023 है|

NCL HEMM Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

NCL HEMM Vacancy 2023 के लिए NCL की ऑफिसियल वेबसाइट i.e. nclcil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Leave a Comment